मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

चित्रकूट के श्रेयांश और प्रियांश हत्याकांड के आरोपी दोषी करार, थोड़ी देर में सजा का ऐलान

सतना के चित्रकूट में 2 जुड़वा भाईयों के अपहरण और हत्या के आरोपियों के मामले में कोर्ट आज अपना फैसला सुनाएगी. 12 फरवरी 2019 को हुए इस हत्याकांड से मध्य प्रदेश ही नहीं पूरा देश हिल गया था. थोड़ी देर में कोर्ट अपना फैसला सुनाने वाली है.

By

Published : Jul 26, 2021, 3:08 PM IST

Updated : Jul 26, 2021, 3:26 PM IST

ि
ि

सतना। चित्रकूट के बहुचर्चित जुड़वा भाईयों श्रेयांश और प्रियांश के हत्याकांड के मामले में आज कोर्ट का फैसला आने वाला है. हत्याकांड के आरोपियों को एडीजे सप्तम की कोर्ट में पेश किया गया है. जहां कोर्ट ने पांचों आरोपियों को दोषी करार दे दिया है. थोड़ी देर में न्यायाधीश इस मामले में अपना फैसला सुनाएंगे. फरियादी पक्ष ने इस मामले में आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की है.इस मामले में एक आरोपी पहले ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर चुका है, जबकि अन्य 5 आरोपियों पर कोर्ट थोड़ी देर में अपना फैसला सुनाएगा.

स्कूल बस से हुआ था अपहरण

12 फरवरी 2019 को स्कूल बस से दो जुड़वा भाईयों का अपहरण किया गया था. अपहरण की यह पूरी घटना स्कूल बस के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी. दोनों बच्चों को छोड़ने के एवज में 20 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई थी. दोनों बच्चों के पिता बृजेश रावत ने आरोपियों को 20 लाख की फिरौती भी दी थी, लेकिन आरोपियों ने दोनों बच्चों की हत्या कर शव को नदी में फेंक दिया था.

भ्रष्टाचार की इंतहा! निर्माणाधीन अस्पताल में गुजरात की एजेंसी को 4 करोड़ का अतिरिक्त भुगतान, मंत्री ने दिए जांच के आदेश

एक आरोपी लगा चुका है फांसी

इस मामले में कुल 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. जिसमें पदमकांत शुक्ला, राजू द्विवेदी, आलोक सिंह तोमर, विक्रम जीत और अपूर्व यादव को आरोपी बनाया गया था. जबकि रामकेश नाम के आरोपी ने चित्रकूट जेल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी.

Last Updated : Jul 26, 2021, 3:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details