मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना जिले में भी आयोजित होगा फिट इंडिया प्रोग्राम, तैयारियों में जुटे बच्चे - International Sports Day,

सतना जिले में फिट इंडिया कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई. जिले के शासकीय विद्यालयों में फिट इंडिया कार्यक्रम को लेकर शिक्षा विभाग एवं खेलकूद विभाग सयुक्त रुप से जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित करवा रहा है.

सतना जिले में भी आयोजित होगा फिट इंडिया प्रोग्राम

By

Published : Aug 28, 2019, 11:30 PM IST

सतना। अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर देश के पीएम नरेंद्र मोदी फिट इंडिया कार्यक्रम की शुरुआत करने जा रहे हैं. इसके चलते सतना जिले में भी कार्यक्रम को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है. इस कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी बच्चों को फिट रहने की शपथ दिलाएंगे.

सतना जिले में भी आयोजित होगा फिट इंडिया प्रोग्राम

पूरे देश के साथ सतना में भी स्कूल शिक्षा विभाग एवं खेलकूद विभाग के तत्वाधान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लाइव प्रसारण करने के लिए व्यवस्थाएं की जा रही है. इस कार्यक्रम में जिले के सभी शासकीय स्कूल के बच्चों को खेल-कूद में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया जाएगा.

इस पर जिला शिक्षा अधिकारी टीपी सिंह ने बताया की स्कूल शिक्षा विभाग एवं खेलकूद विभाग सयुक्त रुप से जिला स्तर पर ये कार्यक्रम करवा रहे हैं. जिसमें खेल दिवस के अवसर पर कई प्रतियोगिताए करवाई जाएगी. इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों औेर जनता को भी आमंत्रित किया गया है. प्रतियोगिता के बाद बच्चों को पुरस्कार वितरण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details