सतना। मुख्यमंत्री कमलनाथ 5 जनवरी को सतना दौरे पर रहेंगे. जहां वे सतना जिले के पूर्व सांसद सुखलाल कुशवाहा की 'संविधान बचाओ रैली' में शामिल होंगे. कार्यक्रम का आयोजन सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाह द्वारा किया जा रहा है. वहीं सतना के बीटीआई ग्राउंड में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम की तैयारियां जोरों पर हैं.
'संविधान बचाओ रैली' में शामिल होंगे मुख्यमंत्री कमलनाथ - State government
5 जनवरी को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ सतना पहुंचेंगे. जहां सतना से पूर्व सांसद सुखलाल कुशवाहा के 'संविधान बचाओ रैली' में वे शामिल होंगे.
सतना से पूर्व सांसद स्व. सुखलाल कुशवाहा की 56 वीं जयंती पर 'संविधान बचाओ रैली' में शामिल होंगे. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ के अलावा कांग्रेस के दिग्गज नेता भी शामिल होंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री कमलनाथ सतना के मैहर विधायक के पितृ शोक पर उनके घर लटा गांव जाएंगे. जिसके बाद शहर के बीटीआई ग्राउंड में संविधान बचाओ रैली में शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में शामिल होने से शहर को बैनर पोस्टर से सजा दिया गया है. तैयारियों के बीच सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने बताया कि यह हमारा सामाजिक और व्यक्तिगत कार्यक्रम है लेकिन इस बार यह कार्यक्रम और भी महत्वपूर्ण है क्योंकि चुनाव के बाद पहली बार सीएम कमलनाथ इस कार्यक्रम में शामिल हो रहे हैं. जिसके चलते सतना जिले के लिए उन्नति और विकास की सौगात मिलेगी.