मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ठग गिरोह का पर्दाफाश, 17 ATM कार्ड, मशीन और 3 लाख का सामान जब्त - सतना न्यूज

सतना पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने चार आरोपी को गिरफ्तार किया है, साथ ही 17 एटीएम कार्ड और तीन लाख का सामान बरामद किया गया है.

Four accused of cheating arrested
ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Feb 15, 2020, 2:31 PM IST

सतना। पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले अंतरराज्यीय ठग गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें से एक आरोपी पहले रीवा जेल में सजा काट चुका है. इन आरोपियों के पास से पुलिस ने 17 एटीएम कार्ड, एटीएम कार्ड चेक करने की मशीन और करीब तीन लाख का सामान बरामद किया है.

ठगी के चार आरोपी गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक रियाज इकबाल ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि इस पूरे घटना को अंजाम देने वाले एक पति-पत्नी थे. ये भीड़भाड़ वाले इलाके में जाकर एटीएम मशीन के पास खड़े हो जाते थे और जिस व्यक्ति को एटीएम चलाना नहीं आता था, उसकी मदद का झांसा देकर एटीएम कार्ड बदल लेते थे. वहीं महिला गोपनीय तरीके से एटीएम पिन को देखती थी और बाद में दूसरे एटीएम में जाकर उसकी सारी रकम निकाल लेते थे. रियाज़ इकबाल ने बताया कि आरोपियों ने रीवा, सतना, सीधी, अमरपाटन बिरसिंहपुर, जैतवारा, कटनी और उत्तर प्रदेश के क्षेत्रों में घटना को अंजाम दिया है.

इस घटना के मुख्य आरोपी नरेंद्र शुक्ला और उसकी पत्नी चंदा शुक्ला सगरा रीवा के रहने वाले हैं. इसके पहले रीवा पुलिस ने दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था. आरोपियों ने अलग-अलग जगहों पर 20 से अधिक ठगी की वारदात की है. इस पूरे मामले का खुलासा तब हुआ, जब सतना जिले के बिरसिंहपुर स्थित सभापुर थाना क्षेत्र में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा एटीएम कार्ड बदलकर पैसे निकालने की शिकायत दर्ज कराई गई थी. फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details