सतना। 8 नवंबर यानि मंगलवार को इस वर्ष साल का अंतिम चंद्र ग्रहण लगेगा (chandra grahan 2022). चंद्र ग्रहण कार्तिक पक्ष की पूर्णिमा को पड़ेगा. इससे पहले अमावस्या के दिन सूर्य ग्रहण लग चुका है. इस ग्रहण में 9 घंटे पहले सूतक शुरू हो जाएगा. कार्तिक शुक्ल पक्ष पूर्णिमा दिन मंगलवार चंद्रोदय के समय भारत के सभी स्थानों में यह ग्रहण दिखाई देगा. चंद्र ग्रहण में सूतक लगते ही ग्रहण का प्रभाव शुरू हो जाता है. ऐसे में तुलसी का बहुत बड़ा महत्व होता है (importance of tulsi in chandra grahan).
ग्रहण काल में तुलसी का महत्व:इस बारे में सोहावल छोटा स्थान अखाड़ा के आचार्य रमाकांत तिवारी ने बताया कि तुलसी का ग्रहण में बहुत बड़ा महत्व होता है. किसी भी शुभ कार्य में तुलसी और कुशा का उपयोग जरूर किया जाता है. ग्रहण में सूतक लगते ही सभी चीजें अपवित्र मानी जाती है. ऐसे में तुलसी का उपयोग किया जाता है. जैसे की ग्रहण के बाद जब हमें भोजन या किसी अन्य सामग्री को ग्रहण करना होता है तो उसमें तुलसी का उपयोग जरूरी होता है. तुलसी डालने से सूतक का प्रभाव समाप्त हो जाता है.
तुलसी और कुशा का उपयोग करने से कार्य होते हैं शुभ: घर के समय घर में सभी देव स्थल और मंदिरों में तुलसी और कुशा का उपयोग करने से सभी कार्य शुभ होते हैं. जैसे यदि कोई भी जानवर गाय, भैंस ग्रहण के समय बच्चे को जन्म देती है तो गेरु लगा दिया जाता है. जिससे कि जन्म लेने वाले बच्चे में सूतक का प्रभाव समाप्त हो जाता है और वह सकुशल जन्म लेता है. चंद्र ग्रहण हो या सूर्य ग्रहण यदि सूतक का प्रभाव होता है तो तुलसी का उपयोग अवश्य रूप से किया जाना चाहिए.