सतना।जिला मुख्यालय से महज 35 किलोमीटर दूर विश्व प्रसिद्ध त्रिकूट पर्वत पर मां शारदा देवी का दरबार है. यहां चैत्र नवरात्रि 2023 को लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से चाक-चौबंद व्यवस्थाएं की गई हैं. चैत्र नवरात्रि के प्रथम दिन लगभग ढाई लाख श्रद्धालु मां के दरबार में माथा टेकने पहुंचे थे. वहीं, दूसरे दिन भक्तों की संख्या बढ़ गई और लगभग 3 लाख से अधिक श्रद्धालु माता के दरबार पहुंचे.
श्रद्धालुओं के लिए बेहतर इंतजाम:मैहर पहुंचने के लिए रेल विभाग द्वारा विशेष व्यवस्थाएं की गई हैं. मैहर स्टेशन पर 7 जोड़ी ट्रेनों का अस्थाई ठहराव, कटनी से सतना के मध्य मेला स्पेशल ट्रेन का संचालन, शटल ट्रेन का घुनवारा स्टेशन पर अस्थाई ठहराव और जबलपुर-रीवा शटल में सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं. मां शारदा देवी मंदिर परिसर में 22 मार्च से रामनवमी तक चलने वाले मेले की व्यवस्थाएं देखने सतना कलेक्टर अनुराग वर्मा और एसपी आशुतोष गुप्ता मैहर खुद पहुंचे थे. इस दौरान दोनों अधिकारियों ने मेला ड्यूटी में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को उचित दिशा-निर्देश भी दिए थे.