सतना।कोरोना वायरस के चलते 21 दिनों का लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में गरीब मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट उत्तन्न हो गया है. ऐसे लोगों की मदद के लिए सतना जिला प्रशासन ने मोर्चा संभाला है. सिविल लाइन स्थित सेंट्रल किचन में करीब 12 हजार लोगों का खाना रोज बनाया जा रहा है. जिसे जरुरतंदों तक पहुंचाया जाता है. सेंट्रल किचन में दो तरह का भोजन तैयार किया जा रहा है.
जरुरतमंदों की 'अन्नपूर्णा देवी' बनी ये किचन, रोज बन रहा 12 हजार लोगों का खाना - सेंट्रल किचन
सतना के सिविल लाइन के केंद्रीय विद्यालय परिसर में सेंट्रल किचन तैयार की गई है. जिससे करीब 12 हजार जरुरतमंदों के लिए रोज भोजन की व्यवस्था की जा रही है.
सेंट्रल किचन
तहसीलदार मानवेंद्र सिंह ने बताया कि इस किचन से करीब 12 हजार लोगों का खाना रोज तैयार किया जाता है. जिसके बाद इसे जरुरतमंदों में बांट दिया जाता है. किचन में करीब 45 से 50 लोग लगातार काम कर रहे हैं.
जिला प्रशासन पूरे मुस्तैदी के साथ गरीबों और जरूरतमंदों के लिए लगा हुआ है. सेंट्रल किचन का निरीक्षण करने पहुंचे विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा ने कहा कि संकट की इस घड़ी में घर में नहीं बैठ सकते हैं. जरुरतमंदों मदद करने के लिए सभी को कदम से कदम मिलाकर आगे आना होगा.
Last Updated : Apr 7, 2020, 8:15 PM IST