मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जबलपुर में चीफ जस्टिस ने किया ध्वजारोहण, सतना-विदिशा में भी मनाया गया जश्न-ए-आजादी - परेड को सलामी

स्वतंत्रता दिवस के अवसर प्रदेश के अलग-अलग शहरों में ध्वजारोहण किया गया. इस दौरान छात्र- छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी.

स्वतंत्रता दिवस के जश्न में डूबा देश

By

Published : Aug 15, 2019, 3:19 PM IST

Updated : Aug 15, 2019, 10:22 PM IST

जबलपुर/सतना। देश आजादी की 73वीं वर्षगांठ मना रहा है. जगह-जगह तिरंगा फहराया गया. पूरा माहौल देशभक्ति में सराबोर दिखा, चारों तरफ शान से लहराता तिरंगा और देशभक्ति गाने हर किसी के अंदर जोश भर रहे थे, मध्यप्रदेश में जबलपुर, विदिशा और सतना में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया गया, स्कूलों में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति दे कर लोगों का मन मोह लिया.

स्वतंत्रता दिवस का जश्न

सतना में भी मनाया गया स्वतंत्रता दिवस का जश्न

स्वतंत्रा दिवस की 73वीं वर्षगांठ पर सतना में भी आजादी का जश्न मनाया. पुलिस परेड ग्राउंड पर ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें डॉक्टर सत्येंद्र सिंह ने तिरंगा फहराया और परेड की सलामी ली.

विदिशा में अनोखे तरीक से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस
विदिशा में अलग तरीके से आजादी की 73वीं वर्षगांठ मनाई गई. ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल हुए बच्चों ने रंग-बिरंगे गुब्बारे हवा में छोड़कर आजादी का जश्न मनाया. परेड ग्राउंड पर ध्वारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया.

संस्कारधानी में चीफ जस्टिस आरएस झा ने फहराया तिंरगा
मध्यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर में हाई कोर्ट परिसर में ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें चीफ जस्टिस आरएस झा ने तिरंगा फहराया. इसके बाद बैंड दल ने राष्ट्रगीत गाया. इस दौरान कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे और हाई कोर्ट और जिला अदालत को दुल्हन की तरह सजाया गया था.

Last Updated : Aug 15, 2019, 10:22 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details