सतना।आज विश्व पर्यावरण दिवस है. इस अवसर पर जिले की समाजसेवी संस्था ने केक काटकर पेड़ों का जन्मदिन मनाया. इस माध्यम से उन्होंने लोगों को पेड़ों को बचाने और पर्यावरण सुरक्षा के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया.
World Environment Day: सतना में आरंभ समिति ने केट काटकर मनाया पेड़ों का जन्मदिन - पेड़ों का जन्मदिन
सतना जिले में विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर आरंभ समिति के युवा समाज सेवियों ने केक काटकर पेड़ों का जन्मदिवस मनाया. इस दौरान उन्होंने पर्यावरण की रक्षा के लिए पेड़ों की रक्षा करने की अपील की.
दरअसल, 3 साल पहले रीवा रोड पर गहरा नाला सड़क के किनारे लगे पेड़ों को प्रशासन द्वारा काटा जा रहा था. जिसका आरंभ समिति ने युवाओं के सहयोग से विरोध किया और चार पेड़ों को कटने से बचा लिया. इस दिन को आरंभ समिति के युवा इन पेड़ का पुनर्जन्म मानते हैं. जिसके चलते पांच जून को हर साल पेड़ों का जन्मदिन मनाया जाता है. इसी कड़ी में आरंभ समिति के कार्यकर्ताओं ने इस साल भी केक काटकर चारों पेड़ों का जन्मदिन मनाया.
युवा समाजसेवियों का कहना है कि, वृक्ष हमारे पर्यावरण में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. पेड़ों को काटने से पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंचता है. युवाओं ने प्रशासन से अपील की है कि, इन वृक्षों को किसा भी हालत में न काटा जाए. पर्यावरण में हवा को स्वच्छ बनाए रखने के लिए वृक्ष सर्वोपरि हैं. ऐसे में सभी लोगों को वृक्ष लगाना चाहिए, ताकि सभी को पर्याप्त और शुद्ध ऑक्सीजन मिल सके.