सतना।शासकीय काम में बाधा डालने के मामले में एक रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर पर मामला दर्ज हुआ है. मैहर थाना प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली विभाग उड़नदस्ता की टीम ने मैहर के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर एएल पटेल के घर बिजली चोरी का पकड़ी थी. जिसके बाद बिजली विभाग की ओर से 13 नवंबर को 73 हजार से ज्यादा कि रिकवरी के लिए नोटिस जारी किया था. जिसको लेकर 19 नवंबर 2020 को विद्युत विभाग के कर्मचारी केशव प्रसाद गौतम, रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर एएल पटेल के घर पहुंचे.
मारपीट के मामले में रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर पर दर्ज हुआ केस, जांच में जुटी पुलिस
सतना के मैहर थाना क्षेत्र में एक बिजली कर्मचारी के साथ मारपीट के मामले में रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर एएल पटेल के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कार्रवाई के लिए ज्ञापन
विद्युत विभाग के कर्मचारी केशव प्रसाद ने आरोप लगाते हुए कहा कि रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर एएल पटेल ने उनके साथ मारपीट की. इस दौरान आरोपी ने रजिस्टर और सरकारी कागजात फाड़ दिए. जिसे लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारी मैहर थाने पहुंचे और रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर एएल पटेल के खिलाफ मामला दर्ज करवाकर गिरफ्तारी की मांगी की है.