मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मारपीट के मामले में रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर पर दर्ज हुआ केस, जांच में जुटी पुलिस - Retired sub-inspector accused of assault

सतना के मैहर थाना क्षेत्र में एक बिजली कर्मचारी के साथ मारपीट के मामले में रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर एएल पटेल के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Memorandum of action
कार्रवाई के लिए ज्ञापन

By

Published : Nov 22, 2020, 4:36 AM IST

सतना।शासकीय काम में बाधा डालने के मामले में एक रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर पर मामला दर्ज हुआ है. मैहर थाना प्रभारी देवेंद्र प्रताप सिंह चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि बिजली विभाग उड़नदस्ता की टीम ने मैहर के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर एएल पटेल के घर बिजली चोरी का पकड़ी थी. जिसके बाद बिजली विभाग की ओर से 13 नवंबर को 73 हजार से ज्यादा कि रिकवरी के लिए नोटिस जारी किया था. जिसको लेकर 19 नवंबर 2020 को विद्युत विभाग के कर्मचारी केशव प्रसाद गौतम, रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर एएल पटेल के घर पहुंचे.

मारपीट के मामले में रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर का मामला दर्ज

विद्युत विभाग के कर्मचारी केशव प्रसाद ने आरोप लगाते हुए कहा कि रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर एएल पटेल ने उनके साथ मारपीट की. इस दौरान आरोपी ने रजिस्टर और सरकारी कागजात फाड़ दिए. जिसे लेकर विद्युत विभाग के कर्मचारी मैहर थाने पहुंचे और रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर एएल पटेल के खिलाफ मामला दर्ज करवाकर गिरफ्तारी की मांगी की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details