मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रशासन ने बस ऑनर्स एसोसिएशन का कार्यालय गिराया, संचालक बैठे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर - Section 144 applies in Satna district

सतना जिला प्रशासन और नगर निगम ने बस ऑनर्स एसोसिएशन के कार्यालय को गिराया गया जिससे नाराज होकर बस संचालक हड़ताल पर बैठ गए.

Bus operators sit on indefinite strike
बस संचालक बैठे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर

By

Published : Dec 20, 2019, 4:20 PM IST

सतना। बस ऑनर्स एसोसिएशन के कार्यालय को जिला प्रशासन और नगर निगम ने जेसीबी मशीन से गिरा दिया गया जिसके बाद से बस एसोसिएशन के संचालक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए, जिससे यात्रियों को बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.


बस स्टैंड के अंदर अवैध रूप से बस ऑनर्स एसोसिएशन के कार्यालय को जिला प्रशासन नगर निगम अमले ने पुलिस बल की मौजूदगी में जेसीबी लगाकर गिरा दिया गया था. कार्यालय को गिराने के लिए प्रशासन और बस एसोसिएशन के बीच सुबह से शाम तक जद्दोजहद चलती रही उसके बाद देर शाम कार्यालय को आखिरकार दो जेसीबी मशीन लगाकर गिराया गया.

बस संचालक बैठे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर


कार्यालय के गिरने से बस एसोसिएशन के संचालकों ने बसों के पहिए जाम कर दिए हैं और बस का संचालन रोक दिया है. अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए हैं इस हड़ताल के चलते सफर करने में आम नागरिकों को बहुत ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इस बारे में प्रशासन भी मीडिया के सामने नहीं आ रहा है. चूंकि जिले में धारा 144 लागू है उसके बावजूद भी यह हड़ताल जारी है और धारा 144 का उल्लंघन हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details