सतना। जिले के चित्रकूट बगदरा घाटी में गुरूवार देर शाम एक तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं 12 से अधिक यात्री घायल हो गए. सभी घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है.
सतना: अनियंत्रित होकर पलटी तेज रफ्तार बस, चालक की मौत
सतना जिले की चित्रकूट बगदरा घाटी में गुरूवार को एक तेज रफ्तार यात्री बस पलट गई. जिसमें बस चालक की मौत हो गई, जबकि कई यात्री घायल हो गए.
जिले के नयागांव थाना क्षेत्र के चित्रकूट बगदरा घाटी में सतना की ओर आ रही तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट गई. रफ्तार तेज होने के चलते बस बगदरा घाटी के बटोही मोड़ के पास अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में यात्रियों के चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग और राहगीर इकट्ठा हो गए. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और प्रशासनिक अमले की मदद से दुर्घटनाग्रस्त बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकाला गया. हादसे में बस चालक की मौत हो गई. चालक का शव बस में बुरी तरह फंसा हुआ था. जिसे कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया. सभी घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है. जिसमें चार यात्रियों की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है.