मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जंगल में मिला महिला और बच्ची का जला हुआ शव, जांच में जुटी पुलिस - burnt bodies found in Khohi forest

एमपी-यूपी बॉर्डर से सनसनीखेज घटना सामने आई है, खोही के जंगल में एक नवविवाहिता और 7 साल की बच्ची की जली हुई लाश मिली है.

Burnt body of girl and woman found in Khohi forest in MP-UP border
खोही के जंगल में मिले 2 जले हुए शव

By

Published : Dec 15, 2019, 9:46 PM IST

सतना। जिले के बरौधा थाना क्षेत्र में सनसनी वारदात सामने आई है. जहां एमपी-यूपी से लगे खोही के जंगल में एक महिला और 7 साल की बच्ची के जले शव बरामद हुए हैं. इसके बाद से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. दोनों के शव की अभी पहचान नहीं हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस और फोरेंसिक टीम मामले जांच में जुट गई है.

खोही के जंगल में मिले 2 जले हुए शव

खबर मिलते ही सतना एसपी ने फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचकर मुआयना किया. विभत्स्य घटना की जांच कर शिनाख्तगी के लिए एसपी ने दो विशेष टीम गठन किया है. पुलिस द्वारा दोनों के शव को पीएम के लिए भेजा दिया गया है. मामले पर एसपी ने प्रथम दृष्टया मर्डर कर दोनों शवों को जलाने की बात कही है.सतना पुलिस द्वारा यूपी पुलिस से शव के पहचान के लिए संपर्क किया जा रहा है. ताकि इस घटना का जल्द खुलासा किया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details