सतना।अक्सर आपने देखा होगा शादी पार्टी, बारहो संस्कार अन्य आयोजनों में हर्ष फायरिंग की जाती है. शासन के नियमानुसार इस फायरिंग में रोक लगा दी गई है, लेकिन उसके बावजूद भी लोग अपने लाइसेंसी औजार को लेकर आयोजनों में हर्ष फायरिंग करते हुए नजर आते हैं. जश्न के मौके पर आए दिन हर्ष फायरिंग में हादसों की घटनाएं होती हैं. धार्मिक आयोजनों, शादी समारोह एवं सार्वजनिक स्थल पर फायरिंग को कानूनी तौर से अपराध माना गया है.
बारहो संस्कार कार्यक्रम में हर्ष फायरिंग
वहीं ऐसी ही घटना जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र उत्तरी पतेरी के सामने आई है, जहां संजय मिश्रा के घर पर बारहो संस्कार कार्यक्रम में परिवार के सदस्य द्वारा हर्ष फायरिंग की जा रही थी. तभी कार्यक्रम में मौजूद पड़ोसी इंद्रदेव सिंह के पेट में गोली लग गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.
परिवार के सदस्यों ने आनन-फानन में घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर घायल का उपचार जारी है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को पंजीबद्ध कर आरोपी की तलाश कर रहे हैं.