मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भू-माफियाओं पर सख्त प्रशासन, बस ऑनर्स एसोसिएशन के कार्यालय पर भी चला बुलडोजर - satna latest news

सतना में बस स्टैंड पर जिला प्रशासन ने भू-माफियाओं पर कार्रवाई की. जिसमें बस ऑनर्स एसोसिएशन के कार्यालय को भी ध्वस्त कर दिया गया.

Bulldozers were also fired at the office of the Satna Bus Honors Association
भू-माफियाओं पर सख्त प्रशासन

By

Published : Dec 19, 2019, 10:07 PM IST

सतना। प्रदेश सरकार भू-माफियाओं पर लगातार कार्रवाई कर रही है. बीते दिनों कलेक्ट्रेट सभागार में जिला प्रशासन द्वारा भू माफिया को लेकर बैठक का आयोजन किया था. इसी के तहत बस स्टैंड पर भू-माफियाओं के खिलाफ स्थानीय प्रशासन ने कार्रवाई की.

भू-माफियाओं पर सख्त प्रशासन

प्रशासन ने बस स्टैंड इलाके में ताबड़तोड़ कार्रवाई की. कार्रवाई से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया. वहीं जिले के बस ऑनर्स एसोसिएशन का कार्यालय भी इसी क्षेत्र में अवैध रूप से बना हुआ था. जिसे गिराने को लेकर सुबह से शाम तक जिला प्रशासन और बस एसोसिएशन के बीच बहस होती रही, तब कहीं जाकर कार्यालय को तोड़ने की कार्रवाई की गई.

वहीं कार्यालय तोड़े जाने से नाराज ऑनर्स एसोसिएशन अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चला गया है. उनका कहना है कि हमें जब तक कार्यालय नहीं दिया जाता है, हम बसें नहीं चलाएंगे. मामले में जिला प्रशासन, एसोसिएशन को समझाने की बात कर रहा है. बहरहाल प्रदेश के साथ सतना जिले में भी धारा-144 लागू है, इसके बावजूद बस एसोसिएशन हड़ताल पर है. जिससे यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details