मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतनाः दुष्कर्म के आरोपी कांग्रेस नेता सिकंदर खान के फार्म हाउस पर चला बुलडोजर - Sikandar Khan Illegal Farm House

सतना में नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी के फार्म हाउस को आज नगर निगम ने ढहा दिया. बताया जा रहा है कि आरोपी ने अवैध रूप से फार्म हाउस का निर्माण किया था.

farm house
फार्म हाउस

By

Published : Sep 16, 2020, 8:35 PM IST

Updated : Sep 16, 2020, 8:47 PM IST

सतना।नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म और उसे ब्लैकमेल करने वाले आरोपी अतीक मंसूरी उर्फ सिकंदर खान के फार्म हाउस पर बुधवार को नगर निगम का बुलडोजर चला है. बताया जा रहा है कि फार्म हाउस का कुछ हिस्सा अवैध था. जिसके बाद नगर निगम ने ये कार्रवाई की है. बता दें सिकंदर खान के कब्जे से पुलिस ने कई फर्जी दस्तावेज बरामद भी किए हैं. पुलिस के मुताबिक ये लोगों से सूदखोरी का काम भी करता था. जिसके चलते कई ब्लैंक चेक भी बरामद किए गए हैं.

सिकंदर खान के फार्म हाउस पर चला बुलडोजर

पुलिस ने इसके अवैध फार्म हाउस को लेकर नगर निगम और जिला प्रशासन को पत्र भी लिखा था. इसके बाद नगर निगम प्रशासन ने आरोपी को लेकर 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए नोटिस दिया था. नगर निगम के अमले ने फार्म हाउस का नाप तोल किया और दूसरा नोटिस थमाया. जिसके बाद अवैध रूप से बने फार्म हाउस पर बुलडोजर चलवा दिया गया.

ये पूरी कार्रवाई नगर निगम, जिला प्रशासन और पुलिस बल की मौजूदगी में की गई. ये भी सामने आया है कि आरोपी कई बार पीड़िता को इस फार्म हाउस पर लाया था. ये फार्म हाउस आरोपी सिकंदर खान का अड्डा था.जिसे आज ढहा दिया गया.

Last Updated : Sep 16, 2020, 8:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details