सतना। जिले में आवारा पशुओं के कारण आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. शहर में सड़कों के बीच, अस्पताल परिसर और स्टेशन सभी जगह आवारा पशुओं की धमा चौकड़ी मची रहती है. ताजा मामला सतना जिला अस्पताल का है, जहां घंटों तक दो सांडों की लड़ाई चलती रही और लोग डर कर यहां-वहां भागते रहे.
जिला अस्पताल में सांडों का 'दंगल', जानिए फिर क्या हुआ - सतना नगर निगम
सतना जिला अस्पताल में घंटों तक दो सांडों की लड़ाई चलती रही और लोग डर कर यहां-वहां भागते रहे.
![जिला अस्पताल में सांडों का 'दंगल', जानिए फिर क्या हुआ Bull fighting in district hospital](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5329252-thumbnail-3x2-satna.jpg)
सांडों की लड़ाई में नुकसान
सांडों की लड़ाई इतनी जबरदस्त थी कि दोनों सांडों को काबू करना किसी के बस में नहीं था. दोनों सांडों ने कई वाहनों को भी क्षतिग्रस्त किया. देखते ही देखते जिला अस्पताल परिसर में लोगों का हुजूम लग गया. वहां पर मौजूद लोग सांडों को छुड़ाने के लिए लगातार प्रयास करते रहे, घंटों बाद लड़ाई शांत हुई.
नगर निगम का अभियान फ्लॉप
आवारा पशुओं को पकड़ने के लिए नगर निगम अभियान चला रहा है, लेकिन ये अभियान पूरी तरीके से फ्लॉप हो चुका है. पूरे शहर में आवारा पशुओं के आतंक से आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं, लेकिन इसके बावजूद भी नगर निगम अधिकारी मौन हैं.