मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राज्य मंत्री के पायलेटिंग वाहन का ब्रेक फेल, बाल-बाल बचे पुलिस के जवान - अमरपाटन

राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल की पायलेटिंग में जा रहे एक वाहन का ब्रेक फेल हो गया, और स्टेरिंग ने भी काम करना बंद कर दिया, जिसके बाद ड्राइवर ने सावधानी के साथ वाहन को कंट्रोल किया. जिससे पुलिस जवान बाल-बाल बच गए.

Break failure of the piloting vehicle of Minister
राज्यमंत्री के पायलेटिंग वाहन का हुआ ब्रेक फेल

By

Published : Nov 22, 2020, 10:58 AM IST

सतना। राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल अमरपाटन से सीधी कार्यक्रम मे शामिल होने जा रहे थे. इसी दौरान राज्यमंत्री की पायलेटिंग में गए अमरपाटन थाना के वाहन का ब्रेक फेल हो गया. वहीं गाड़ी का स्टेयरिंग भी काम करना बंद कर दिया था. वाहन की गति धीमी होने के चलते ड्राइवर ने पायलेटिंग वाहन को कंट्रोल कर लिया.

राज्यमंत्री के पायलेटिंग वाहन का हुआ ब्रेक फेल

वहीं वाहन में दो एएसआई ओर एक आरक्षक सवार थे. थाने का वाहन कई साल पुराना हो चुका है, जिसके चलते यह घटना का होना बताया जा रहा है. इससे पहले भी वाहन की स्टेरिंग फेल चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details