मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना से कोरोना पॉजिटिव दोनों कैदी रीवा मेडिकल कॉलेज रवाना, डॉक्टर्स की टीम साथ में मौजूद - सतना में कोरोना

इंदौर जिले से लाए गए 4 कैदियों में से दो की कोराना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें सतना केंद्रीय जेल से रीवा मेडिकल कॉलेज रवाना कर दिया गया है.

Both prisoners found corona positive in Satna have been sent to Rewa Medical College
कोरोना पॉजिटिव दोनों कैदी रीवा मेडिकल कॉलेज रवाना

By

Published : Apr 12, 2020, 8:19 PM IST

सतना। इंदौर कलेक्टर द्वारा पुलिस और डॉक्टरों पर हमला करने वाले चारों कैदियों को सतना भेजने का निर्णय सतनावासियों को भारी पड़ सकता है. इंदौर से 4 कैदी सतना केंद्रीय जेल भेजे गए थे, जिनमें से दो कैदियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. इन कैदियों को सतना कलेक्टर ने रीवा मेडिकल कॉलेज रवाना किया है, सतना से पुलिस और डॉक्टर्स की कोरोना फाइटर टीम कैदियों को लेकर मेडिकल कॉलेज रवाना हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details