सतना। अभी पूरे देश में कोरोना काल चल रहा है. संक्रमण को रोकने के लिए सरकार और स्वास्थ्य विभाग ने एड़ी-चोटी का बल लगा दिया है. इस विपरीत परिस्थिति में जनसेवा करना वाकई में कितना सराहनीय कार्य है. ऐसी ही एक खबर सतना से आई है, जहां भाजपा युवामोर्चा के युवाओं ने कोरोना काल के इस संकट में रक्त दान किया है. करीब 55 लोगों ने इस जन सेवा में अपना योगदान दिया है.
युवाओं ने किया रक्तदान
पूरा देश जहाँ एक ओर कोरोना से जूझ रहा है. वहीं पिछले दिनों मध्यप्रदेश के सतना जिले में युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. इसमें करीब 55 लोगों ने रक्तदान किया. उन्होंने इस कोरोना की लड़ाई में अंतिम रक्त की बूंद तक लड़ने का संकल्प लिया. भाजपा युवामोर्चा जिला अध्यक्ष ऋषभ सिंह समेत सभी भाजयूमो नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपना रक्तदान कर एक संदेश दिया. उन्होंने कहा कि इस महामारी से जूझ रहे जनमानस उत्तम और स्वस्थ्य रहें, आज यदि हमारे रक्त दान से किसी संक्रमित व्यक्ति की जान बचती है, तो ये हमारा सौभाग्य होगा. हम आजादी की लड़ाई के बाद आज पुनः इस बीमारी से आजाद होने के लिए लड़ रहे हैं. जैसे देश को आजाद कराने में युवाओं ने अपना बलिदान दिया था. वैसे ही हम युवा मोर्चा कार्यकर्ता रक्त की अंतिम बूंद तक इस लड़ाई में संघर्ष करते रहेंगे.