सतना। अमदरा थाना क्षेत्र में 18 दिसंबर को खेत में एक अधेड़ की लाश मिलने के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. यह शव एक ट्रक ड्राइवर बालकृष्ण चौधरी का था जिसे लुटेरों ने गला दबाकर पहले हत्या कर दी और शव अस्त व्यस्त कर खेत में फेंक दिया था. इसके बाद ट्रक में लदा 15 लाख रुपये का फार्च्यून तेल सहित लूट कर ले गए थे. इस मामले में उत्तर प्रदेश व जबलपुर निवासी दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
अमदरा में हुए अंधे कत्ल का खुलासा, दो आरोपी गिरफ्तार
अमदरा थाना क्षेत्र में 18 दिसंबर को खेत में एक अधेड़ की लाश मिलने के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है.
मृतक बालकृष्ण चौधरी सतना के एक आयल मिल से करीब 15 लाख कीमत का फॉर्च्यून आयल मिनी ट्रक में लोड कर सतना से कटनी की ओर जा रहा था, इसी बीच रास्ते में मृतक बालकृष्ण चौधरी के परिचित युवक अजय प्रताप सिंह उम्र 23 वर्ष निवासी प्रयागराज उत्तर प्रदेश, एवं उसका साथी दीपक श्रीवास्तव उम्र 28 वर्ष निवासी जबलपुर दोनों उसके साथ ट्रक में बैठकर जा रहे थे, दोनों आरोपियों ने मिलकर बालकृष्ण चौधरी की गला दबाकर हत्या कर दी और उसके शव को मैहर के अमदरा थाना क्षेत्र ग्राम परसवारा के पास खेत में फेंक दिया.
मामले पर पुलिस ने दोनों आरोपियों को प्रयागराज उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है, दो आरोपियों के पास से मिनी ट्रक एवं ट्रक में लोड 15 लाख कीमती के करीब आयल को भी बरामद कर लिया है, आरोपियों के लूट करने की वजह सामने आएगी दोनों आरोपी कम समय में ज्यादा पैसे कमाने की लालच में थे. यही वजह है कि आरोपियों ने अपने ही साथी का गला घोट कर हत्या कर दी और सामान लूट कर फरार हो गए थे. पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों की अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं.