सतना। बीजेपी युवा मोर्चा ने कांग्रेस सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. युवा मोर्चा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के वचन पत्र के खिलाफ कांग्रेस सरकार की अर्थी लेकर सड़क पर उतरे और जमकर नारेबाजी करते हुए शक्ति प्रदर्शन दिखाया.
बीजेपी युवा मोर्चा ने कांग्रेस के खिलाफ खोला मोर्चा,वचन पत्र की निकाली अर्थी - mp news
भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा कमलनाथ सरकार की अर्थी निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया गया. यह मांग पूरी नहीं करने पर आगे उग्र आंदोलन की चेतावनी दी.
सतना के सेमरिया चौराहा में बीजेपी युवा मोर्चा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता कमलनाथ सरकार की अर्थी को लेकर सड़क पर उतरे. अर्थी का सर्किट हाउस चौराहे में दाह संस्कार कर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बीजेपी युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष ने बताया कि कांग्रेस सरकार द्वारा अपने वचन पत्र में प्रदेश के बेरोजगार युवा से वादा किया था कि बेरोजगार युवाओं को प्रतिमाह 4,000रूपए बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा, लेकिन सरकार बनते ही कांग्रेस की कमलनाथ सरकार अपने वादे से मुकर गई. इस प्रकार मध्य प्रदेश के बेरोजगार युवाओं के साथ धोखा हुआ.