सतना। दो दिवसीय दौरे पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सतना पहुंचे. सतना में वीडी शर्मा ने अतर्वेदिया गांव निवासी किसान रामलोटन की बगिया पहुंचे. यहां पर वीडी शर्मा ने पीएम की मन की बात से सुर्खियों में आए रामलोटन से मुलाकात की. रामलोटन कुशवाहा ने अपने खेत में एक देसी म्यूजियम बनाया है, जिसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' कार्यक्रम में सतना जिले के रहने वाले किसान रामलोटन कुशवाहा की सराहना की थी.
- बगिया में जड़ी-बूटियों के है सवा सौ पेड़-पौधे
दरअसल देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम में चर्चा के बाद सुर्खियों में आए सतना जिले के किसान रामलोटन कुशवाहा की बगिया देखने के लिए भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा उनके गांव पहुंचे. यहां वीडी शर्मा ने रामलोटन की बगिया में लगे जड़ी-बूटियों के करीब सवा सौ पेड़-पौधों को देखा. रामलोटन ने उन्हें तरह-तरह की जड़ी-बूटियों से रूबरू करवाया.