मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

प्रदेश सरकार के खिलाफ बीजेपी ने किया विरोध प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन - Anti mafia campaign

सतना में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन किया, कलेक्ट्रेट का घेराव करने के बाद भाजपा नेताओं ने राज्यपाल के नाम अपनी मांगों के लेकर ज्ञापन सौंपा.

BJP staged protest against state government
बीजेपी ने किया प्रदेश सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन

By

Published : Jan 24, 2020, 8:17 PM IST

सतना। प्रदेश की कमलनाथ सरकार के खिलाफ बीजेपी ने आज प्रदेशव्यापी विरोध प्रदर्शन किया, साथ ही अपनी मांगों को लेकर सतना में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया और राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. बीजेपी का आरोप है कि प्रदेश सरकार एंटी माफिया मुहिम के नाम पर उनके कार्यकर्ताओं को निशाना बना रही है. एंटी माफिया मुहिम के तहत प्रदेश सरकार के द्वारा की गई कार्रवाई को बीजेपी राजनीतिक बदले की भावना के तहत की गई कार्रवाई करार दे रही है.

प्रदेश सरकार के खिलाफ बीजेपी ने किया विरोध प्रदर्शन

राजेंद्र शुक्ला के नेतृत्व में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सतना कलेक्ट्रेट परिसर के सामने धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान शुक्ला ने कमलनाथ सरकार की माफिया विरोधी मुहिम पर सवाल उठाते हुए बीजेपी कार्यकर्ताओं को परेशान करने का आरोप लगाया है.

भाजपा विधायक राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि, कमलनाथ सरकार माफिया के नाम पर सामान्य नागरिक और गरीबों के आशियाने को उजाड़ने का काम ना करें. उन्होंने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को अनावश्यक रूप से प्रताड़ित करने का काम किया जाएगा, तो असली माफियाओं की लिस्ट प्रशासन को सौंपी जाएगी, जिसमें 80 प्रतिशत कांग्रेस के लोग हैं.

वहीं नागरिकता संशोधन कानून को लेकर राजगढ़ में हुए घटनाक्रम पर उन्होंने कहा कि, कलेक्टर ने एक राष्ट्रभक्त कार्यकर्ता पर जो थप्पड़ मारा है, वह लोकतंत्र के माथे पर बहुत बड़ा कलंक है. ऐसे अधिकारी अपने पद पर बने रहने और अपना सीआर बढ़ाने के लिए ऐसी हरकतें करते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details