सतना। जिले में किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा कृषि उपज मंडी के गेट पर खेत धरना प्रदर्शन किया गया. प्रदेश सरकार के द्वारा किसानों के साथ की गई वादाखिलाफी की भाजपा ने चेतावनी दी है.
किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा ने किया खेत धरना प्रदर्शन - सतना
सतना में किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा ने खेत धरना प्रदर्शन किया. जिसमें भाजपा ने कमलनाथ सरकार को किसानों की मांग पूरी करने की चेतावनी दी है.
किसानों की समस्याओं को लेकर भाजपा ने किया खेत धरना प्रदर्शन
भाजपा के पूर्व विधायक और जिलाध्यक्ष नरेंद्र त्रिपाठी ने कमलनाथ सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कमलनाथ सरकार ने किसानों की कमर तोड़ दी है. प्रदेश सरकार किसानों को ना तो खाद दे पा रही और ना ही मुआवजा. पूर्व विधायक ने कहा कि धरती पुत्र अन्नदाता के साथ खिलवाड़ करना बंद करें और किसानों की समस्याओं का निराकरण करें अन्यथा भाजपा द्वारा उग्र आंदोलन किया जाएगा.