सतना। इंदौर में पुलिसकर्मियों पर हमला करने वाले आरोपियों को सतना और जबलपुर सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था. जहां जबलपुर में एक और सतना में दोनों कैदी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिस पर बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. मैहर विधायक ने कहा है कि जिन अधिकारियों ने भी ये फैसला लिया है, उनके खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए.
कैदियों को शिफ्ट किए जाने पर भड़के बीजेपी विधायक, कहा- अधिकारियों पर हो कार्रवाई - इंदौर
सतना सेंट्रल जेल में इंदौर के दो कैदी संक्रमित पाए जाने पर बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी ने सीनियर अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी
उन्होंने कहा कि इंदौर में कोरोना संक्रमण चरम पर था, तो ऐसे में अधिकारी इतनी बड़ी लापरवाही कैसे कर सकते हैं. विंध्य क्षेत्र अभी तक इस संक्रमण से मुक्त था. अब सेंट्रल जेल में दो कैदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाए जाने के बाद इस जेल के कैदियों पर भी संक्रमण का खतरा बढ़ गया है.