सतना।जिले के मैहर से बीजेपी विधायक नारायण त्रिपाठी के तेवर से पार्टी की टेंशन बढ़ी हुई है. विंध्य समेत मध्यप्रदेश के प्रमुख मुद्दों पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत पूरी बीजेपी को घरने का मौका विधायक नारायण त्रिपाठी नहीं छोड़ रहे हैं. अब उन्होंने सतना के अमरपाटन पुलिस थाने में हुई अमानवीय हरकत पर संज्ञान लिया है. नारायण त्रिपाठी ने सीएम शिवराज को पत्र लिखकर बताया है कि सतना जिले के अमरपाटन पुलिस थाने में एक असहाय व बेहद गरीब परिवार के साथ जुल्म ढाए गए. पत्र में लिखा है कि इस गरीब व्यक्ति को पुलिस ने बिना किसी जुर्म के बेरहमी से पीटा.
पत्नी व बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार :विधायक नारायण त्रिपाठी ने पत्र में लिखा है कि दबंगों के दबाव में आकर अमरपाटन थाने में पुलिस ने गरीब व्यक्ति की पिटाई की और उसकी पत्नी व बच्चों के साथ अमानवीय व्यवहार किया है. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पत्र में सीएम को बताया गया है कि अमरपाटन पुलिस थाना क्षेत्र के गांव मझगवां में रहे वाले इस गरीब परिवार के घर के सामने खुदी हुई नाली पड़ी है. उसने सरपंच से इस नाली को ढंकने की मांग की. इस मांग से सरपंच इतना बौखला गया कि उसने पूरे परिवार को पुलिस के हवाले कर दिया. फिर पुलिस ने अत्याचार किया.