सतना। बीजेपी से सतना के कद्दावर नेता योगेश ताम्रकार के नेतृत्व में सैकड़ों वार्डवासियों ने चुनाव के बहिष्कार का एलान किया है. दरअसल कॉलोनी में निकासी के लिए नाली नहीं होने के मुद्दे पर उन्होंने चुनाव का बहिष्कार किया है.
सतना की पॉश आदर्श कॉलोनी का चुनाव बहिष्कार चर्चा का विषय बना हुआ है. कॉलोनी में शहर के नामचीन व्यवसायी और उद्योगपतियों का घर है. नाली नहीं होने के कारण बारिश में कॉलोनी तालाब में तब्दील हो जाती है. पूरी कॉलोनी बरसात के दिनों में 5 फीट डूब जाती है. ज्यादा बारिश होने पर लोगों को घर जाने के लिए पानी उतरने का इंतजार करना पड़ता है.
चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया
कॉलोनीवासियों द्वारा कई शिकायतों के बाद भी निकासी के लिए नाली नहीं बनाई गई. समस्या हल नहीं होने पर बीजेपी के कद्दावर नेता योगेश ताम्रकार अब इस मुद्दे को हवा देकर आंदोलन का रूप देने में लगे हैं. कॉलोनी के बड़े बुजुर्ग चुनाव बहिष्कार का झंडा बुलंद कर अपने-अपने घरों के गेट पर चुनाव बहिष्कार के पर्चे चिपका दिए हैं.
हालांकि सोचने वाली बात ये है कि पिछले 15 सालों से प्रदेश में बीजेपी की ही सरकार थी और अपनी ही कॉलोनी में योगेश ताम्रकार एक नाली नहीं बनवा सके. अब जबकि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है, तो वे वक्त की नजाकत को भांपते हुए इस मुद्दे पर सरकार को घेरने में जुटे हैं.