मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Political News: बीजेपी मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल पहुंचे सतना, कांग्रेस और इंडिया गठबंधन को बताया पाकिस्तान प्रेमी - एमपी न्यूज

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल सतना दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने प्रेस वार्ता कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

MP Political News
सतना पहुंचे बीजेपी मीडिया प्रभारी

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Sep 21, 2023, 5:08 PM IST

सतना। आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर चुनावी दौरे दिग्गज नेताओं के जारी है. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल सतना दौरे पर पहुंचे. जहां उन्होंने आज एक निजी होटल में पत्रकार वार्ता के दौरान चर्चा की. उन्होंने चुनावी चर्चा करते हुए कांग्रेस व इंडिया गठबंधन को लेकर तंज कसा. आशीष अग्रवाल ने कहा कि दोनों पाकिस्तान के प्रेमी हैं.

एमपी की जनता को ठगना चाहती है कांग्रेस: मीडिया से चर्चा के दौरान आशीष अग्रवाल ने कहा की "कांग्रेस की पिछले पंद्रह महीने की सरकार ने प्रदेश की जनता के साथ छलावा किया. इसलिए ये जनाक्रोश यात्रा निकाल रहे हैं. कांग्रेस का नया नवेला पाकिस्तान का जो प्रेम है, जो प्रत्यक्ष रूप से दिखता है. पाकिस्तान से चुराया गया एक गाना जिसको अपना थीम सॉन्ग बनाकर कांग्रेस मध्यप्रदेश की जनता को ठगना चाहती है. लेकिन याद रहे की मध्यप्रदेश की जनता बहुत विचारवान है, ये जो पाकिस्तान के नाम पर ताली पिटवाने वाली कांग्रेस है. ओसामा को जी और हाफिज को साहब कहने वाली कांग्रेस है. पाकिस्तान के प्रति इनका प्रेम हो भी क्यों ना, क्योंकि इन्होंने सनातन के खिलाफ बिगुल बजा दिया है."

यहां पढ़ें...

जनता कांग्रेस को चुनाव में परास्त कर देगी:प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल कहते हैं "ये जो एक इंडिया गठबंधन बना, उसके नेता कहते हैं की सनातन तो कांग्रेस है. इनको सनातन अबोलिश चाहिए, तो फर्क साफ है, एक तरफ मां भारती के वैभव को अजर अमर करने के लिए डबल इंजन की सरकार मिली है. वहीं दूसरी ओर जनता को आक्रोशित करने के लिए, मध्य प्रदेश जो शांति का टापू है. उसको बिगाड़ने के लिए और पाकिस्तान का प्रेम लेकर सनातन को खत्म करने के लिए ये जो कांग्रेस निकली हुई है. उसको जनता आने वाले इस चुनाव में परास्त करने वाली है, और आने वाले चुनाव में बीजेपी का सपना साकार होते दिखाई दे रहा है."

ABOUT THE AUTHOR

...view details