मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP Chunav 2023 : अमरपाटन से BJP प्रत्याशी रामखेलावन पटेल बोले "विंध्य प्रदेश का मुद्दा किसी की व्यक्तिगत मांग, जनता की नहीं" - विंध्य प्रदेश का मुद्दा किसी की व्यक्तिगत

अमरपाटन से बीजेपी प्रत्याशी रामखेलावन पटेल का कहना है कि विंध्य क्षेत्र में बीजेपी इस बार भी शानदार जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि विंध्य प्रदेश की मांग किसी की व्यक्तिगत है. जनता इस मांग से सहमत नहीं है. इसके साथ उन्होंने कहा कि विंध्य में मुकाबला कांग्रेस से है. अन्य दल कहीं नहीं टिकते.

BJP candidate from Amarpatan Ramkhelavan Patel
अमरपाटन से BJP प्रत्याशी रामखेलावन पटेल बोले

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 4, 2023, 4:46 PM IST

अमरपाटन से BJP प्रत्याशी रामखेलावन पटेल बोले

सतना।मध्य प्रदेश में दिनों चुनावी माहौल गर्म है. आगामी 17 नवम्बर को वोटिंग होगी. दोनों ही प्रमुख दल भाजपा कांग्रेस पूरे दमखम से मैदान में जमे हैं. भाजपा एक बार फिर से सत्ता क़ी कुर्सी पर काबिज होना चाहती है तो वहीं कांग्रेस जीत की पूरी उम्मीद लगाए बैठी है. अमरपाटन विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी रामखेलावन पटेल ने चुनाव प्रचार के दौरान ईटीवी भारत से क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी. अपने प्रतिद्वंद्वी को कैसे देखते हैं, इस पर भाजपा प्रत्याशी रामखेलावन पटेल ने कहा कि हम प्रतिद्वंद्वी को दो बार हरा चुके हैं. इस बार भी प्रतिद्वंद्वी को पराजित करेंगे.

विकास ही मुद्दा :किन मुद्दों को लेकर आप मतदाताओं के पास जा रहे हैं, इस पर पटेल ने कहा कि क्षेत्र में इतने विकास कार्य किए हैं कि गिनाने बैठा तो घंटाभर लग जाएगा. इतने गरीब कल्याण के काम किए कि भाजपा 100 फ़ीसदी जीतेगी. कांग्रेस का प्रदेश से सफाया हो जाएगा. विंध्य क्षेत्र में बीजेपी कितने सीटें जीतेगी, इस पर रामखेलावन ने कहा कि जितनी पिछले बार आई थीं, उससे कम नहीं आएंगी. विंध्य जनता पार्टी को आप कितनी चुनौती मानते हैं, इस पर कहा कि भाजपा को ही जीतना है. कांग्रेस एक-दो सीट ही जीतेगी. बाकी यहां कोई भी पार्टी सी नहीं जीतेगी.

ये खबरें भी पढ़ें...

विंध्य प्रदेश के मुद्दे पर बोले :बीएसपी के प्रत्याशियों को कितनी चुनौती मानते हैं, इस पर कहा कि भाजपा भारी मतों से जीतेगी. अलग विंध्य प्रदेश के आप कितने समर्थक हैं, इस पर कहा कि यह किसी की व्यक्तिगत मांग है. यह आम जनता की मांग नहीं है. इसमें हमें कोई टीका टिप्पणी नहीं करनी है. भारतीय जनता पार्टी जो कर रही है, अच्छा कर रही है. विंध्य क्षेत्र से अब तक दो मुख्यमंत्री बन चुके हैं, तीसरी बार क्या मानें ओबीसी चेहरा होगा, मुख्यमंत्री कौन होगा. इस पर पटेल ने कहा कि यह शीर्ष नेतृत्व निर्णय करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details