सतना।मध्य प्रदेश में दिनों चुनावी माहौल गर्म है. आगामी 17 नवम्बर को वोटिंग होगी. दोनों ही प्रमुख दल भाजपा कांग्रेस पूरे दमखम से मैदान में जमे हैं. भाजपा एक बार फिर से सत्ता क़ी कुर्सी पर काबिज होना चाहती है तो वहीं कांग्रेस जीत की पूरी उम्मीद लगाए बैठी है. अमरपाटन विधानसभा सीट के भाजपा प्रत्याशी रामखेलावन पटेल ने चुनाव प्रचार के दौरान ईटीवी भारत से क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों के बारे में जानकारी दी. अपने प्रतिद्वंद्वी को कैसे देखते हैं, इस पर भाजपा प्रत्याशी रामखेलावन पटेल ने कहा कि हम प्रतिद्वंद्वी को दो बार हरा चुके हैं. इस बार भी प्रतिद्वंद्वी को पराजित करेंगे.
विकास ही मुद्दा :किन मुद्दों को लेकर आप मतदाताओं के पास जा रहे हैं, इस पर पटेल ने कहा कि क्षेत्र में इतने विकास कार्य किए हैं कि गिनाने बैठा तो घंटाभर लग जाएगा. इतने गरीब कल्याण के काम किए कि भाजपा 100 फ़ीसदी जीतेगी. कांग्रेस का प्रदेश से सफाया हो जाएगा. विंध्य क्षेत्र में बीजेपी कितने सीटें जीतेगी, इस पर रामखेलावन ने कहा कि जितनी पिछले बार आई थीं, उससे कम नहीं आएंगी. विंध्य जनता पार्टी को आप कितनी चुनौती मानते हैं, इस पर कहा कि भाजपा को ही जीतना है. कांग्रेस एक-दो सीट ही जीतेगी. बाकी यहां कोई भी पार्टी सी नहीं जीतेगी.