सतना : सतना जिले में 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस परेड ग्राउंड से बाइक रैली निकाली गई, रैली को सतना पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की, शहर के विभिन्न मार्गो से होकर रैली का समापन पुलिस परेड ग्राउंड में ही किया गया.
सतना : 32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत निकाली गई बाइक रैली - 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह
सतना जिले में 32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के तहत पुलिस परेड ग्राउंड से बाइक रैली निकाली गई, रैली को सतना पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने हरी झंडी दिखाकर शुरुआत की, शहर के विभिन्न मार्गो से होकर रैली का समापन पुलिस परेड ग्राउंड में ही किया गया.
32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह
इस बारे में सतना पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिले में अपराध का सबसे ज्यादा ग्राफ सड़क दुर्घटनाओं का है, जिसमें ज्यादातर मामले सड़क दुर्घटना से होने वाले दर्ज किए गए हैं, और इस बाइक रैली के माध्यम से सड़क दुर्घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए और मोटरसाइकिल चलाने वाले को हेलमेट और ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए एक संदेश दिया गया, क्योंकि ज्यादातर यह देखने को आया है कि नेशनल हाइवे और शहर के बीच ट्रैफिक में सड़क दुर्घटना सामने आती हैं, इसी के तहत एक बाइक रैली निकाली गई है.