मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बबली कोल गैंग ने किया किसान का अपहरण, 50 लाख रुपये फिरौती की मांग - बबली कोल गैंग

बबली कोल गैंग ने बंदूक की नोक पर किसान ललित मोहन को अगवा कर लिया. अपहरण के बाद बबली कोल गैंग ने किसान की पत्नी से 50 लाख की फिरौती मांग की है.

बबली कोल गैंग ने किया किसान का अपहरण

By

Published : Sep 8, 2019, 1:04 PM IST

सतना। सतना में डकैतों का खौफ थम नहीं रहा. एक केबाद एक अपहरण की वारदात हो रही हैं और पुलिस उन पर लगाम लगाने में नाकाम हो रही है. जिले में एक और ग्रामीण का अपहरण हो गया है. बबली कोल गैंग ने बंदूक की नोक पर किसान ललित मोहन को अगवा कर लिया. अपहरण के बाद बबली कोल गैंग ने किसान की पत्नी से 50 लाख की फिरौती मांग की है.

बबली कोल गैंग ने किया किसान का अपहरण

जिले के धारकुंडी थाना इलाके के हरसेड गांव में बंदूक की नोक पर किसान और उसके बेटे का अपहरण कर लिया. जिसके बाद किसान के बेटे को जंगल में ले जाकर छोड़ दिया. मामले की जानकारी लगते ही पुलिस के आला अफसर मौके पहुंचे. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. बता दें कि बबली कोल 6 लाख का इनामी डकैत है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details