सतना।अयोध्या में राम मंदिर के शुभारंभ को देखते हुए सतना महापौर ने आदेश जारी किया है कि नगर निगम सीमा के अंदर मीट व वाइन की सारी दुकानें बंद रहेंगी. इसके साथ ही महापौर ने लोगों से अपील की है कि अपने घरों में 11 दीपक जलाकर इस दिन को भव्य रूप से दीपावली जैसा मनाएं, ताकि पूरे विश्व में यहां की चर्चा हो. बता दें कि वर्षों के बाद भगवान श्री राम जन्मस्थली अयोध्या में अब श्री रामलाला के भव्य मंदिर का लोकार्पण होने जा रहा है. वर्षों से चली आ रही लोगों की प्राण प्रतिष्ठा प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर की यह मांग 22 जनवरी को पूरे होने जा रही है.
दिवाली के रूप मनाएंगे :इस दिन को दिवाली के रूप पूरे देशभर में भव्य रूप से उत्साह मनाया जाएगा. अलग-अलग जगहों पर कई राम कथा, श्री रामचरितमानस का पाठ, भागवत कथा, गीत संगीत अन्य माध्यमों से कार्यक्रम संचालित हो रहे हैं. लोग प्रभु श्री राम की भक्ति में लीन हो चुके हैं. पूरे देश में प्रभु श्री राम के जयकारे गूंज रहे हैं. इसलिए 22 जनवरी को लेकर सतना नगर निगम सीमा के अंतर्गत आने वाली सभी मांस मदिरा के दुकानों को बंद करने का आदेश महापौर योगेश ताम्रकार ने दिया है.