सतना।मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा 11 जनवरी को प्रदेश भर में महिला सुरक्षा एवं महिला संबंधी अपराधों में रोकथाम को लेकर सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया था. यह कार्यक्रम 10 दिवसीय हैं. इसी कार्यक्रम के तहत सतना में महिला सुरक्षा को लेकर जागरूकता अभियान को लेकर जीआरपी थाने द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई.
समस्या का निकारण तीन दिन में होगा
रैली के बाद एक सभा का भी आयोजन किया गया. जिसमें महिलाएं एवं बच्चियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. इस सभा के माध्यम से एक शिकायत बॉक्स भी रखा गया और उसके लिये जीआरपी थाना प्रभारी ने मौके पर मौजूद सभी महिलाओं एवं बच्चियों से यह अपील की. अगर किसी प्रकार की कोई भी समस्या हो तो उसकी शिकायत को लेकर शिकायत बॉक्स में डाल दे. यह बॉक्स जीआरपी एडिशनल एसपी के पास जाएगा और लिखी गई समस्या का निराकरण 3 दिन में किया जाएगा. जीआरपी द्वारा निकाली गई रैली रेलवे हॉकी ग्राउंड से लेकर शहर के कोतवाली चौराहे से होकर स्टेशन रोड और उसके बाद रेलवे स्टेशन में समाप्त की गई. इस मौके पर पुलिस प्रशासन के साथ स्कूल कॉलेज की छात्राएं, चाइल्ड लाइन, समाजसेवी एवं एनजीओ शामिल रहे.
महिला सुरक्षा को लेकर जीआरपी एडिशनल एसपी प्रतिमा पटेल ने बताया कि मुख्यमंत्री के द्वारा चलाए जा रहे हैं महिला सुरक्षा अभियान को लेकर हम सतना पहुंचे हैं. जिसके तहत सतना जीआरपी द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गई. इस कार्यक्रम के तहत मौजूद महिलाओं एवं बच्चियों से उनकी समस्याओं के बारे में जाना और उनको सुझाव दिया. इसके अलावा भी यह बताया कि अगर कोई भी व्यक्ति नाबालिग बच्ची के साथ होने वाले गलत कार्य की पहचान उजागर करेगा तो उसके लिए पास्को एक्ट का कड़ा कानून है और उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी ।