सतना।जिले के उंचेहरा थाना क्षेत्र में शराब माफिया के हौसले उतने बुलंद हो गए है कि अब वो पुलिस पर भी हमला करने से नहीं हिचक रहे हैं. अवैध शराब के ठिकानों पर कार्रवाई करने गई पुलिस पर शराब माफिया ने गुंडों ने हमला बोल दिया, हमले के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.
शराब माफिया पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम पर हमला, कई घायल - Alcohol traders attacked
सतना जिले के बिहटा गांव में अवैध शराब के ठिकानों पर कार्रवाई करने पहुंची पुलिस पर शराब माफियां के गुंडों ने हमला कर दिया. इस हमले में पुलिसकर्मियों को काफी चोटें आई हैं. पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस हमलावरों की तलाश में जुट गई है.
शराब पकड़ने गई पुलिस पर हमला
मामला उंचेहरा थाना क्षेत्र के बिहटा गांव का है, जहां देर रात अवैध शराब के ठिकानो पर दबिश देने गई पुलिस पर हमला कर दिया गया. हमले के बाद पुलिस को वहां से वापस लौटना पड़ा. कुछ ही देर के बाद अतिरिक्त पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची टीम को हमलावर तो नहीं मिले, लेकिन पुलिस ने मौके से अवैध शराब की बड़ी खेप जब्त की है. उंचेहरा थाने का कोई भी अधिकारी सामने आने को तैयार नहीं है.
Last Updated : Feb 25, 2020, 7:51 PM IST