सतना। जब नगर निगम का अमला एक बस्ती में नवनिर्माण तोड़ने पहुंचा तो गुस्साए लोगों ने अमले पर हमला कर दिया. घटना सतना के सर्किट हाउस ओवर ब्रिज के नीचे बसी बस्ती की है, जहां नवनिर्माण की सूचना पर निगम अमला उसे तोड़ने पहुंचा था. जब निगम कर्मचारी बुल्डोजर से नवनिर्माण तोड़ रहे थे, तभी बस्ती के लोगों ने निगम अमले पर पत्थरबाजी शुरु कर दी. इस हमले में निगम के 10 कर्मचारी घायल हो गए, जिसमें तीन की हालत गंभीर है.
अतिक्रमण हटाने गए निगम अमले पर बस्ती वालों ने बरसाए पत्थर, 10 घायल
सतना के झुग्गी बस्ती में अतिक्रमण हटाने पहुंचे निगम दस्ते पर स्थानीय लोगों ने पथराव कर दिया, जिसमें करीब 10 कर्मचारी घायल हो गए, जिनमें से तीन की हालत गंभीर है.
निगम अमले पर पथराव
निगम कर्मचारी विशाल सिंह ने बताया कि निगम को सूचना मिली थी कि सर्किट हाउस ओवर ब्रिज के नीचे सरकारी जमीन पर नवनिर्माण किया जा रहा है, उपायुक्त के निर्देश पर निगम दल अतिक्रमण हटाने पहुंचा था, तभी बस्ती के लोगों ने अचानक निगम अमले पर पत्थरबाजी शुरू कर दी, साथ ही बुल्डोजर को भी क्षति पहुंचाई है, इसको लेकर बस्ती के लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.