MP में वोटिंग के बाद भी जारी है चुनावी चकल्लस, ग्रामीण और नेताजी के बीच हुई जमकर तू-तू मैं-मैं, फिर... - एमपी चुनाव 2023
Argue Between Villager & leader: सतना के अमरपाटन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें मतदाता और नेताजी के बीच विकास कार्यों को लेकर तू-तू मैं-मैं हो रही है. इतना नहीं दोनों के बीच हाथपाई भी हो गई. देखिए वीडियो.
सतना।मध्य प्रदेश में 17 नवंबर को एक चरण में 230 सीटों के लिए वोटिंग संपन्न हो चुकी है. अब सभी की नजरें 3 दिसंबर के नतीजों पर हैं. वोटिंग खत्म होने के बाद भी चुनाव को लेकर चर्चा और चकल्लस का दौर अभी भी प्रदेश के कई जिलों में जारी है. ऐसा ही सतना में चुनावी चर्चा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें सियासी बहस इतनी बढ़ गई कि गांव का आम नागरिक मारपीट पर उतारू हो गया.
अमरपाटन का बताया जा रहा वीडियो: जानकारी के अनुसार वायरल वीडियो अमरपाटन क्षेत्र के बड़वार गांव का बताया जा रहा है. वीडियो 17 नवंबर का है, जिसमें ग्रामीणों के बीच बैठे दो लोग चुनावी बात पर बहस कर रहे हैं. दोनों की बहस इतनी बढ़ गई कि बात गाली-गलौच तक पहुंच गई. इतना ही इतने पर भी मामला शांत नहीं हुआ, तो फिर दोनों मारपीट करने पर उतारू हो गए.
मतदाता और प्रत्याशी के बीच तू-तू मैं-मैं: बता दें वीडियो में मतदाता की नाराजगी साफ तौर पर देखी जा रही है, वह वर्तमान सरकार के कार्यों से खुश नहीं है. वह भाजपा प्रत्याशी और पार्टी द्वारा क्षेत्र में विकास न करने की बात कह रहा है. इस पर भारतीय जनता पार्टी के महामंत्री को गुस्सा आ गया, फिर क्या था दोनों के बीच जमकर बहस होने लगी. बात बढ़ते-बढ़ते गाली-गलौच तक पहुंच गई. इसके बाद बात इतनी बिगड़ गई कि ग्रामीण मतदाता नेताजी के साथ हाथापाई पर उतर आया.
ग्रामीणों ने कराया मामला शांत: वहीं गांव वालों ने मामले को शांत करवाया और दोनों को पकड़ लिया. इस मामले की शिकायत अब तक थाने में दर्ज नहीं हुई है, लेकिन पूरा घटनाक्रम किसी ग्रामीण ने अपने मोबाइल रिकॉर्ड कर लिया. जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और सुर्खियां बटोर रहा है.