सतना। सतना जिले के मैहर विधानसभा के ग्राम नौगवां पोष्ट अमदरा निवासी शंकर प्रसाद पटेल 21 अप्रैल को सुबह 4.30 बजे जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों के गोलीबारी के दौरान शहीद हो गए. उनके साथ 10-12 जवान गंभीर रूप से घायल हुए हैं. शंकर प्रसाद पटेल पर आतंकवादियो ने ग्रेनेड फेंक दिया था, जिससे वह घटनास्थल पर ही शहीद हो गए. ये खबर आते ही पूरे सतना जिले में शोक की लहर फैल गई. लोगों का कहना है कि हमें शकर प्रसाद पटेल पर गर्व है. उनका पार्थिव शरीर जम्मू- कश्मीर से जबलपुर एयरपोर्ट पर शनिवार शाम को पहुंचा. पार्थिव शरीर को जबलपुर से अमदरा सड़क मार्ग से उनके घर लाया गया.
कश्मीर के बारामूला में हुई मुठभेड़ :ज्ञात हो कि जम्मू-कश्मीर के बारामूला इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच 21 अप्रैल को शुरू हुई मुठभेड़ में अब तक चार आतंकवादी मारे गए हैं. बारामूला एनकाउंटर में लश्कर का टाप आतंकी कमांडर युसूफ कांतरू मारा गया है. वह बडगाम जिले में हाल ही में एक एसपीओ और उसके भाई, एक सैनिक और एक नागरिक की हत्या सहित नागरिकों और सुरक्षा बलों के जवानों की कई हत्याओं में शामिल था. सतना जिले के शहीद जवान के गांव में मैहर एसडीएम धर्मेंद्र मिश्रा, तहसीलदार मानवेंद्र सिंह ने वहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.