सतना।पूरा देश कोरोना महामारी का शिकार हो चुका है, प्रदेश के लगभग हर जिलों कोरोना अपना कहर बरपा रहा है. सतना जिले में पहले एक कोरोना का केस था लेकिन अब एक और कोरोना का मरीज मिल गया है, जिले के अमरपाटन तहसील के रैकवारा गांव का निवासी है, वो तीन दिन पहले सूरत से सतना पहुंचा था. जिसकी रिपोर्ट करोना पॉजिटिव आई है, जिसे अमरपाटन से सतना भेजा गया और सतना में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है.
सतना जिले में मिला एक और कोरोना मरीज, गुजरात से करके आया था मजदूरी
कोरोना पॉजिटिव, अमरपाटन तहसील के रैकवारा गांव का निवासी है, तीन दिन पहले सूरत से सतना पहुंचा था. जिसकी रिपोर्ट करोना पॉजिटिव आई, जिसे अमरपाटन से सतना भेजा गया और सतना में आइसोलेशन वार्ड में रखा गया.
सतना में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या दो हो चुकी है, एक व्यक्ति की पहले मौत हो चुकी है. दूसरे की आज पॉजीटिव रिपोर्ट आई हैं. जिले के अमरपाटन तहसील के रैकवार गांव का 30 वर्षीय युवक के कोविड -19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. सूचना मिलते ही देर रात जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गए थे.
युवक 3 दिन पहले गुजरात से वापस आया था, जिसे पहले से ही क्वॉरंटाइन में रखा गया था. युवक बस के जरिए सूरत से आया था. जिसकी जानकारी अधिकारी एकत्र कर रहे हैं. युवक को गांव के हॉस्टल में ही क्वॉरंटाइन में रखा गया है. जिसे पूरी तरह से सील कर दिया गया है. दोनों जगहों में पुलिस ने कंटेनमेंट जोन बना दिया है.