मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना में तेज रफ्तार का कहर, एंबुलेंस की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत - सतना न्यूज

सतना रेलवे स्टेशन के पास एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने दो बाइक सवार छात्रों को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है.

ambulance-collides-with-bike-in-satna-one-student-dies
सतना में तेज रफ्तार का कहर

By

Published : Dec 18, 2019, 11:27 AM IST

सतना। रेलवे स्टेशन के पास एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, इस हादसे में एक छात्र की मौत हो गई, जबकि दूसरा घायल बताया जा रहा है. ये हादसा पास में ही लगे एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. हादसे की वजह एंबुलेंस चालक की लापरवाही बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

एंबुलेंस की टक्कर से बाइक सवार छात्र की मौत

.

मामला रेलवे स्टेशन के पास कन्या महाविद्यालय मोड़ का है, जहां एक तेज रफ्तार एंबुलेंस ने दो बाइक सवार छात्रों को जोरदार टक्कर मार दी. इस हादसे में घायल छात्र मुकेश मिश्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं दूसरे छात्र रतन तिवारी की हालत गंभीर बताई जा रही है.


इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है. जिसमें एम्बुलेंस चालक की लापरवाही साफ नजर आ रही है. एंबुलेंस ने किनारे से अपनी साइड में जा रही मोटर साइकिल को टक्कर मारी है. कैमरे में एम्बुलेंस चालक की अमानवीयता भी साफ नजर आ रही है कि, एम्बुलेंस चालक ने हादसे के बाद रुकना भी मुनासिब नहीं समझा. एंबुलेंस चालक ने अगर घायल छात्र को वक्त पर अस्पताल पहुंचा दिया होता तो उसकी जान बचाई जा सकती थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details