सतना। जिले की उचेहरा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत करही कला में एक वृद्ध विधवा महिला अपने आप को जिंदा साबित करने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट कर थक चुकी है. सरकारी रिकॉर्ड में वृद्ध महिला को मृत घोषित कर दिया गया है. इस बात का पता महिला को उस वक्त लगा जब उसकी पेंशन और राशन मिलना बंद हो गया था.
बता दें पीड़िता का नाम तेरसिया बाई है जिसकी उम्र 70 वर्ष है और जीवित है. लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते सरकारी रिकॉर्ड में महिला को मृत घोषित कर दिया गया है. हैरानी की बात ये है कि महिला स्वयं अपने जीवित होने के सबूत लेकर सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही है. बावजूद इसके अभी तक पीड़िता की सुनवाई नहीं हुई है.