सतना। पुलिस डाल-डाल तो शराब तस्कर पात-पात. सरकारी वाहन में शराब तस्करी का ऐसा ही खेल खेल रहे हैं सतना के शराब तस्कर. लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस सतर्क क्या हुई कि शराब तस्करों ने तस्करी का नायाब तरीका निकाल लिया. जिसे देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए. गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने वाली 108 जननी एक्सप्रेस में पुलिस ने अवैध शराब की 9 पेटियां बरामद की हैं. जननी एक्सप्रेस में शराब की तस्करी देखकर पुलिसवालों के होश फाख्ता हो गए.
पुलिस डाल-डाल तो शराब तस्कर पात-पात, जननी एक्सप्रेस में शराब तस्करी देख पुलिस के होश हुए फाख्ता - सतना न्यूज
शराब तस्करों ने तस्करी का नायाब तरीका निकाल लिया. जिसे देखकर पुलिस के भी होश उड़ गए. गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाने वाली 108 जननी एक्सप्रेस में पुलिस ने अवैध शराब की 9 पेटियां बरामद की हैं
सरकारी सिस्टम की आंखों में धूल झोंकते हुए तस्करों ने नया और सुरक्षित तरीका निकाला था, लेकिन पुलिस की सघन चेकिंग ने इनके मंसूबों पर पानी फेर दिया. सरकारी वाहन में चेकिंग के दौरान मिली अवैध शराब की कीमत 35 हजार रुपए है.
पुलिस ने जननी एक्सप्रेस वैन को जब्त कर ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ड्राइवर से पूछताछ कर पुलिस माफियाओं तक पहुंचना चाहती है. एसपी की मानें तो पिछले 48 घंटे में करीब 200 लोगों को जेल भी भेजा जा चुका है. बहरहाल शराब तस्करों ने अपने मंसूबों को पूरा करने के लिए सरकारी वाहन का इस्तेमाल किया है, जो सरकारी सिस्टम पर कई सवाल खड़े करता है. ईटीवी भारत, मध्यप्रदेश