मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कमलनाथ कांग्रेस के 'कलंकनाथ', पके आम की तरह टपक रही पार्टी - पके आम की तरह टपक रही पार्टी

सतना पहुंचे कृषि मंत्री कमल पटेल ने कमलनाथ और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा.

Agriculture Minister Kamal Patel
कृषी मंत्री कमल पटेल

By

Published : Feb 28, 2021, 9:55 PM IST

सतना।दमोह से सीएम शिवराज सिंह चौहान, मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि के तहत 20 लाख किसानों को चार सौ करोड़ रुपये किसानों के खाते में ट्रांसफर किये. पूरे प्रदेश में इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया. सतना में भी इस लाइव कार्यक्रम में कृषि मंत्री कमल पटेल शामिल हुए. जिसके बाद चित्रकूट में कृषी मंत्री रीवा संभागीय सम्मेलन में शामिल हुए.

कृषि मंत्री के बिगड़े बोल

सदन में संपत्ति ब्यौरा पेश नहीं! अपना ही नियम भूली सरकार

कृषि मंत्री कमल पटेल ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस पर जमकर जुबानी हमले बोलें. कृषि मंत्री ने कमलनाथ को प्रदेश के लिए कलंकनाथ बताया. मंत्री कमल पटेल यहां नहीं रुके, उन्होंने राहुल गांधी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस, ऐसा पेड़ हैं, जिसके अधिकांश फल पक कर, धरती पर टपक रहे हैं और भाजपा की गोदी में आ रहे हैं. कृषि मंत्री ने कहा कि पहले सिंधिया ने धक्का दिया और 22 विधायक इस्तीफा दिए गए. जबकि अब आये दिन पार्टी में ऐसे ही लोग आते रहेंगे और कमल खिलता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details