सतना।जिले के बिरसिंहपुर कस्बे में बीते दिनों बीच बाजार एक्सिस बैंक के एटीएम को ब्लास्ट कर लूट की बड़ी वारदात को अंजाम दिया गया था. इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन अलर्ट हो गया. एटीएम से करीब 10 लाख की रकम की लूट की गई. जिसके बाद अब सतना पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह ने जिले भर के थाना प्रभारी को यह निर्देश दिए कि थाना क्षेत्र में स्थित बैंक द्वारा संचालित एटीएम एजेंसी की जानकारी इकठ्ठा करें. जहां पर सुरक्षा व्यवस्था नहीं है, उन एटीएम को रात में बंद करने के निर्देश दिए हैं.
ATM रात में बंद करने के निर्देश
इस मामले में एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि जिले भर में जो भी एटीएम संचालित हो रहे हैं. उन सभी में सुरक्षा व्यवस्था के मापदंड नहीं हैं. जिले के अधिकांश एटीएम में ना तो सुरक्षा गार्ड हैं और ना ही कोई पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था है. उन्होंने स्वीकार किया कि एटीएम में सुरक्षा व्यवस्था ना होने की वजह से लगातार लूट की वारदातें हो रही हैं. जिसकी वजह से जिले भर में सैंकड़ा भर से अधिक एटीएम को रात में बंद करने के निर्देश दिए.