सतना। करीब 2 महीने बाद सतना में मां शारदा शक्तिपीठ के कपाट खुल गए हैं. अब यहां कोरोना नियमों के साथ श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं. प्रदेश में मंदिरों को खोलने को लेकर मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को एक पत्र भी लिखा है. हालांकि, सतना में मंदिर खुलने के बाद स्थानीय विधायक नारायण त्रिपाठी ने शक्तिपीठ में पहली पूजा की है, लेकिन विधायक त्रिपाठी ने इस दौरान कोरोना नियमों का पालन नहीं किया.
- 52 शक्ति पीठ में से एक शारदा शक्तिपीठ
सतना में स्थित मां शारदा शक्तिपीठ देश के 52 शक्ति पीठ में से एक है. मैहर इलाके के इस पीठ के गर्भगृह के कपाट कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने के मद्देनजर 13 अप्रैल को बंद कर दिए गए थे. लिहाजा चैत्र नवरात्र में भी श्रद्धालुओं ने शक्तिपीठ के दर्शन नहीं किए थे और 28 मई को मैहर आए प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को भी मंदिर तक जाने की इजाजत नहीं दी गई थी.