मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ईटीवी भारत की खबर के बाद राज्यमंत्री कही सुलखमा गांव की समस्याओं को हल करने की बात - हल करने की कही बात

सतना जिले के चरखा वाले गांव की समस्याओं और वहां की विशेषताओं की खबर को प्रमुखता से दिखाया था और गांव के लोगों की जरूरतों के बारे में बताया था जिस पर आज प्रदेश के राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल चरखा वाले गांव के लोगों की हर समस्या के समाधान की बात ईटीवी भारत के माध्यम से की है.

ETV India news said that the Minister of State
ईटीवी भारत की खबर बोले राज्यमंत्री

By

Published : Oct 3, 2020, 6:30 AM IST

सतना। मध्यप्रदेश के सतना जिले में एक ऐसा गांव जहां, आज भी लोग बापू के आदर्शों पर चलते चले आ रहे हैं. गांव जिला मुख्यालय से महज 90 किलोमीटर दूर अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र में मौजूद हैं. इस गांव का नाम सुलखमा है, इस गांव के लोगों के लिए हर सुविधा मुहैया कराने के लिए ईटीवी भारत की खास खबर पर मध्यप्रदेश सरकार के राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल ने अमरपाटन विधानसभा क्षेत्र को मॉडल बनाने की बात कही है. इसके साथ ही राज्यमंत्री ने इस विधानसभा क्षेत्र के चरखा वाले गांव सुलखमा के लोगों की हर समस्या को हल करने की बात कही है.

ईटीवी भारत की खबर बोले राज्यमंत्री

पढ़ें:-ये है चरखे वाला गांव, यहां आज भी साकार होता है बापू के स्वावलंबन का सपना

आपको बता दें कि बीते दिनों हमने सतना जिले के चरखा वाले गांव की समस्याओं और वहां की विशेषताओं की खबर को प्रमुखता से दिखाया था और गांव के लोगों की जरूरतों के बारे में बताया था जिसपर आज प्रदेश के राज्यमंत्री रामखेलावन पटेल चरखा वाले गांव के लोगों की हर समस्या के समाधान की बात ईटीवी के माध्यम से की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details