सागर। सड़क सुरक्षा को लेकर अब पुलिस विभाग गंभीर हो गया है. पीटीआरआई में एडीजी डीसी सागर ने सड़क सुरक्षा से संबंधित 8 विभागों के नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की, इस बैठक में सड़क दुर्घटना के सबसे ज़्यादा मामलों के लिए बनाए गए ब्लैक स्पॉट को लेकर चर्चा की है. डीसी सागर ने बताया की, सड़क से संबंधित विभागों के अधिकारियों से चर्चा के दौरान उन जगहों को चिन्हित किया गया है, जहां दुर्घटनाएं ज्यादा हो रही हैं.
सागर: सड़क दुर्घटनाओं को लेकर एडीजी ने ली बैठक, ब्लैक स्पॉट पर हुई चर्चा - meeting regarding road accidents
सागर जिले में लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं को देखते हुए पुलिस सतर्क नज़र आ रही है. एडीजी ने सागर के ब्लैक स्पॉट (जहां सबसे ज्यादा दुर्घटना होने का खतरा रहता है) पर लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की.
बैठक के दौरान ऑफिसर्स
विभागों को सुनिश्चित कराया गया है कि, जो भी खामियां हैं, उनको सभी एजेंसी मिलकर दूर करें, ताकि भविष्य में इन जगहों पर दुर्घटनाएं न हों. इसके साथ ही उन्होंने वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक करने के लिए अभियान चलाने की भी बात कही है.