मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर कार्रवाई, पुलिस ने 60 वाहन किये जब्त

कोरोना वायरस के चलते पूरे भारत में लॉकडाउन है, तो वहीं मैहर में भी इसका असर देखा जा सकता है, लेकिन कुछ लोग इस लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे थे, जिनके ऊपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उनके वाहन जब्त कर लिए हैं.

Action on non
कोरोना वायरस

By

Published : Apr 6, 2020, 7:39 PM IST

सतना।कोरोना वायरस के चलते पूरे भारत में लॉकडाउन है, तो वहीं मैहर में भी इसका असर देखा जा सकता है, लेकिन कुछ लोग इस लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए नजर आ रहे थे, जिनके ऊपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उनके वाहन जब्त कर लिए हैं. बता दें कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 59 बाइक और एक कार को जब्त कर लिया है, और अब इन वाहनों को लॉकडाउन समाप्त होने के बाद ही छोड़ा जाएगा.

लॉकडाउन का पालन नहीं करने पर कार्रवाई

इसके साथ ही थाना प्रभारी डीपी सिंह ने कहा कि अगर मैहर के लोग लॉकडाउन का उलंघन इसी तरह करते रहे, तो इस भयानक बीमारी से बचा नहीं जा सकता है. संक्रमण की चपेट में अगर एक व्यक्ति भी आता है तो पूरा का पूरा शहर संक्रमित होने की संभावना हो जाएगी. थाना प्रभारी ने कहा कि इस तरह की कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी. जो भी लॉकडाउन का उल्लंघन करते हुए पाया जाएगा उसे किसी भी प्रकार की मोहलत नहीं मिलेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details