मध्य प्रदेश

madhya pradesh

By

Published : Aug 24, 2020, 2:28 AM IST

ETV Bharat / state

लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए पुलिस सख्त, 11 लोगों की अकल लगाई ठिकाने

सतना जिले की कोतवाली पुलिस ने सड़कों पर बेवजह घूमने और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले 11 लोगों पर 151 के तहत कार्रवाई की है.

Action against 11 people for violating lockdown under section 151
11 लोगों पर धारा 151 के तहत कार्रवाई

सतना। जिले में लगातार कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ता जा रहा है. लोगों को संक्रमण से बचाने के लिए शहर में टोटल लॉकडाउन किया गया है. जिसके चलते प्रशासन द्वारा लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी जा रही है. साथ ही लोगों से मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है. लेकिन इसके बाद भी लोग नहीं मान रहे हैं और प्रशासन के गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. ऐसे लोगो के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है.

शहर में आज सिटी कोतवाली पुलिस द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करने वाले 11 लोगो के खिलाफ 151 के तहत कार्रवाई की गई है, जिसमें पुलिस ने बेवजह सड़कों में घूमने वाले लोगों को पकड़कर थाने ले गई. जिन्हें बाद में सख्त हिदायत देकर छोड़ दिया गया. पुलिस के अनुसार ये कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए पहले शहर में टोटल लॉकडाउन किया गया था, लेकिन अब लॉकडाउन में दी गई छूट के बाद रविवार को फिर से टोटल लॉकडाउन किया गया. जिला प्रशासन ने अपील की है कि सभी अपने घरों में रहे सुरक्षित रहे, सोशल डिस्टेंस का पालन करें, साथ ही मास्क, सैनेटाइजर का उपयोग करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details