सतना।जिले के जीआरपी थाना क्षेत्र के रेलवे कॉलोनी की अंधेरी पुलिया के पास टपरिया बनाकर रहने वाली ढाई साल की मासूम बच्ची का सोते समय अपहरण हो गया. बच्ची की काफी खोजबीन के बाद जीआरपी और पुलिस ने बच्ची की मां की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है.
सतना: 48 घंटे बाद भी नहीं लगा मासूम का सुराग, तलाश में जुटी पुलिस - सतना में बच्ची का अपहरण
सतना में ढाई साल की मासूम बच्ची का सोते समय अपहरण हो गया. पुलिस ने बच्ची की मां की शिकायत पर अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है.
घटना में सबसे बड़ी बात यह है कि मासूम के अपहरण को 48 घंटे बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक कोई सुराग नहीं लगा है. अपहरण की सूचना मिलते ही जबलपुर जोन जीआरपी एडिशनल एसपी प्रतिभा पटेल अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंची.
जिसमें एडिशनल एसपी ने इस मामले को बेहद संवेदनशील बताया है और लोगों से भी यह अपील की है अगर किसी को भी मासूम की कोई जानकारी मिले तो तत्काल पुलिस को सूचना जरूर दें. इसके साथ ही पुलिस ने इस मामले पर संदेहियों को भी हिरासत में लिया है. जिनसे पूछताछ की जा रही है और जल्द ही इस मामले में खुलासे की बात कर रही है.